हकलाना कोई बीमारी नहीं – डॉक्टर मुरली सिंह (वरिष्ठ स्पीच थैरेपिस्ट)

Ca3ec6cf 4f31 4d86 A21b 9fce8d8a544a

सत्‍यम् लाइव, 17 जनवरी 2021, दिल्ली : स्पीच थेरेपी से दूर होता है हकलाना डॉ. मुरली सिंह वरिष्ठ स्पीच थैरेपिस्ट | दिल्ली अगर आप किसी से बात करते वक्त हकलाते हैं और लोग आपके हकलाने के कारण को हंसी का पात्र बनाते हैं तो समझिए डॉक्टर मुरली सिंह आपको इस परेशानी का कारगर उपाय व इसका सफल इलाज बताने जा रहे हैं वास्तविक हकलाना कोई बीमारी नहीं है यह तो सिर्फ एक तरीके का वाक दोष होता है जिसको अगर हम सही तरीके से अभ्यास से दूर किया जा सकता है रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस में रणबीर कपूर को हकलाते दिखाया गया फिल्म तो खैर फिल्म होती है लेकिन हम इसको अगर असली जिंदगी में इसकी समस्या को आसानी से छुटकारा पा सकते हैं

1316f6d1 0e27 493d B320 664491616bb4

बस सिर्फ आपको स्पीच थैरेपिस्ट की मदद से जो वह प्रतिदिन की प्रैक्टिस बताएं अगर उसको ठीक प्रकार से किया जाए तो हकलाने की समस्या का छुटकारा बहुत ही आसानी से समाप्त किया जा सकता है जैसे ही हम किसी के सामने आते है सामने वाला हमें एक अलग प्रकार से इस प्रकार से देखता है कि जैसे वे हमें घूर रहा हो या मजाक उड़ाने लगता है और ऐसे में किसी का भी आत्मविश्वास डगमगा जाता है लोग कई बार खुद को ही मैं आपको हीन समझने लगते हैं और लोगों का सामना करने में परेशानी करने लगते हैं हकलाने के कारण लोग अपनी जिंदगी को बोझ समझने लगते हैं वास्तविक यह कोई बीमारी ही नहीं बल्कि आसान शब्दों में अगर हम कहें तो एक गलत आदत है जिसे आसानी से छुटकारा मिल सकता है अगर इसको दूर करने की कोशिश नहीं की जाती तो यह हमारे दिलों दिमाग पर हावी होती चली जाती है स्पीच थेरेपी आपकी समस्या का आसान उपाय हैं पिछले 25 सालों से हम इसका सफलतापूर्वक इस्तेमाल कर रहे है और हमने करीब हजारों इस प्रकार की परेशानी से संबंधितों को ठीक क्या है जो आज पूरी तरह से अपनी जिंदगी को आसानी से और सामान्य रूप से व्यतीत कर रहे हैं

880ae2f6 460f 4241 8518 7d0e2a524308

डॉक्टर मुरली सिंह वरिष्ठ स्पीच थैरेपिस्ट से आसान तरीके से समझिए-
हकलाहट का कोई एक कारण नहीं होता है यह हमारे परिवार में तनाव और अस्वस्थ वातावरण के कारण हो सकता है यह किसी भी बीमारी के बाद भी शुरू हो सकता है जैसे कि बच्चा अपने परिवार के लोगों को देखकर ही बोलना सीखता है और अगर परिवार में कोई हकलाने वाला सदस्य है तो जाहिर ही है बच्चे पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा या हमारे आस- पड़ोस में कोई हकलाने वाला बच्चा है तो उसका भी बच्चे पर प्रभाव पड़ेगा हालांकि यह जरूरी नहीं कि बच्चा हकलाए ही लेकिन इसकी आशंका से हम इंकार भी नहीं कर सकते हकलाना कोई अनुवांशिक लक्षण भी नहीं होता है डॉक्टरों की परिभाषा में इसे साइको सोमेटिक फैक्टर या साइको फीयर कहते हैं लोग हकलाना शुरू कर देते हैं वैसे आपको बता दें की हकलाहट सबसे खतरनाक तब होती है जब शख्स किसी हकलाने वाले शख्स की नकल करने लगता है तेज बुखार से शुरू हो सकता है तेज बुखार से जैसे टाइफाइड मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार )होने के बाद भी बच्चे कई बार हकलाने लगते हैं कुछ मनोवैज्ञानिक कारणों से भी बच्चों की वाक क्षमता पर बुरा असर पड़ता है कई बार देखा गया है कि बच्चे घरेलू झगड़े, घर में बच्चों की पिटाई पढ़ाई और अच्छे नंबर लाने के कारण भी जो ज्यादा प्रेशर में हकलाना शुरू कर देते हैं कई बार मां बाप बच्चों की पिटाई करते उनको इस प्रकार का दण्ड देते हैं जिससे बच्चा ऐसे माहौल में कई संवेदनशील बच्चों में रुक रुक कर डर कर बोलना शुरू कर देते हैं और आगे चलकर यह परेशानी हकलाने में बदल जाती है

Ads Middle of Post
Advertisements

हकलाने की नकल करना सबसे खतरनाक माना गया है कई बार बच्चे अपने दोस्तों या पड़ोस में रहने वाले किसी हकलाने वाले शख्स की नकल करते हैं और परिवार के लोग बड़े चाव से सुनते रहते हैं यह सामान्य तौर पर 8 से 10 साल की उम्र के पहले होता है वास्तव में इस उम्र तक बच्चों की वाक क्षमता पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाती और हकलाने की नकल करने के कारण उनके अंदर इस प्रकार का विकार पैदा हो जाता है स्पीच थैरेपिस्ट मानते हैं कि कई बार बचपन में घटने वाली सामान्य सी दिखने वाली घटनाएं व्यक्तित्व निर्माण में असामान्य भूमिका अदा कर सकती है इस प्रकार के माता पिता बच्चों को स्वस्थय और भयमुक्त वातावरण देकर काफी हद तक वाक दोष से आसानी से बचा सकते हैं

हकलाना नहीं है अब लाइलाज स्पीच थेरेपी है इसका एक सफल इलाज | कुल मिलाकर यह तो एक बात साफ है कि हकलाना कोई बीमारी नहीं है सिर्फ एक बुरी आदत ही है और इसके इलाज के लिए चिकित्सा पद्धति की किसी भी प्रकार की दवा बिल्कुल भी नहीं होती है सिर्फ इसका एक ही मात्र उपाय है स्पीच थेरेपी यानी वाक चिकित्सक(Speech therapist) ही इसका एक कारगर और सफल इलाज कर पाते हैं यह बहुत कम समय में असरदार साबित होती है अगर इसको सही और नियमित रूप से किया जाए तो जो लोगों में भ्रांति फैली हुई है की हकलाना ठीक नहीं होता हकलाना आसानी से और आराम से पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है कुछ लोगों में इस प्रकार की भी भ्रांति फैली हुई है कि हकलाना अपने एक समय के साथ आसानी से ठीक हो जाएगा परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जाता है सालों साल गुजर जाते हैं पर हकलाना समाप्त नहीं होता इसमें चिकित्सा पद्धति की किसी भी दवाई व अन्य माध्यम से हकलाने का कोई इलाज नहीं है सिर्फ- सिर्फ स्पीच थेरेपी एक ऐसा माध्यम है जो हकलाने के लिए रामबाण साबित होता है बस सिर्फ स्पीच थैरेपिस्ट के द्वारा नियमित रूप से जो अभ्यास कराने की प्रक्रिया बताई जाए उस को नियमित रूप से करते रहे बहुत ही आसानी से हकलाना ठीक हो सकता है आइए अगर आप किसी को हकलाने से संबंधित परेशानी है किसी भी अनुभवी स्पीच थैरेपिस्ट और आप सहमे और डरे हुए हैं उन सबसे निजात पाने के लिए स्पीच थेरेपिस्ट से मिले और अपना इलाज आरंभ करें हकलाना इस प्रकार से समाप्त हो जाएगा कि आपको कभी परेशानी थी भी या नहीं यह पता भी नहीं लगेगा दिल्ली एनसीआर से सैकड़ों हकलाने की समस्या से पीड़ित आए और ठीक होकर अपनी जिंदगी को हंसी खुशी निर्वाह कर रहे हैं हकलाना किसी भी आयु मैं क्यों ना हो पूर्ण रूप से ठीक हो सकता है इसकी किसी प्रकार की आयु की बाधा नहीं है|

डॉक्टर मुरली सिंह (वरिष्ठ स्पीच थैरेपिस्ट)

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.