सत्यम् लाइव, 23 दिसम्बर 2020, दिल्ली : ब्राजील में तीन साल से बेघर रह रहे एक शख्स ने हेयरकट कराया तो उसकी लाइफ ही बदल गई. दरअसल इस शख्स ने नाई की दुकान पर जाकर हेयरकट कराया, दाढ़ी बनवाई और फिर बार्बर शॉप के लोगों ने इस शख्स की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद इस व्यक्ति की तस्वीरें वायरल होने लगीं जिसके बाद इस शख्स और उसके परिवार का रीयूनियन भी हुआ |
ब्राजील के शहर गोयानिया में 3 साल से रह रहे हैं और उनके परिवार वालों को लगता था कि उनकी मौत हो चुकी है लेकिन जब सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति की तस्वीरें वायरल होने लगीं तो कोल्हो एक दशक बाद अपनी फैमिली से मिल पाए |
ब्राजील के कंट्री सिंगर एलेजांड्रो लोबो इस दुकान के मालिक हैं. उन्होंने यूओएल के साथ बातचीत में कहा कि ये शख्स अक्सर पुरुषों के क्लोदिंग स्टोर और बार्बरशॉप पैड्डो के आसपास से गुजरता था. कभी-कभी यहां से वो कचरा बीनते हुए भी जाता था हालांकि एक दिन वो इस दुकान के अंदर चला आया. वो दुकान में आया तो इसने किसी भी तरह की कोई डिमांड नहीं की थी |
दुकान में मौजूद लोगों ने उससे पूछा कि क्या उसे भूख लगी है. लेकिन उसने मना कर दिया और पूछा कि क्या आपके पास रेजर है ताकि वो अपनी दाढ़ी को ट्रिम कर सके? इसके बाद ही हमें आइडिया आया कि इसका एक खास ट्रांसफॉर्मेशन किया जाना चाहिए. इस ट्रांसफॉर्मेशन में दो घंटे का समय लगा था. हम क्रिसमस टाइम में इस ट्रांसफॉर्मेशन के सहारे बताना चाहते थे कि थोड़े से बदलाव के साथ चीजें कितनी ज्यादा बदल सकती हैं |
ये भी पढ़े : Chewing Gum थूकने पर 36 हजार का जुर्माना और जेल
तस्वीरें वायरल होने के बाद उनकी मां और बेटी ने कॉल किया. वे पिछले एक दशक से ये मान कर चल रहे थे कि उनकी मौत हो चुकी है. उन्होंने तस्वीरें देखकर हमसे संपर्क किया था क्योंकि कोल्हो के पास ना तो फोन नंबर था और ना ही कोई स्थायी पता था. इसके बाद इस परिवार का रीयूनियन हुआ. हालांकि ये शख्स अब भी घर नहीं लौटा है और उसका मानना है कि वो उन्मुक्त होकर ही अपनी लाइफ जीना चाहता है |
Leave a Reply