सक्षम उत्तराखंड प्रांत,ब्रजप्रान्त ,मेरठ प्रांत कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न !

सत्‍यम् लाइव, 24 मई 2020, दिल्‍ली | दि. 24 मई 2020 को मध्याह्न 10बजे उत्तराखंड प्रांत,12 बजे ब्रजप्रान्त, मेरठ प्रांत 4. बजे कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक गूगल मीट एप के माध्यम उत्तराखंड प्रांत की मिटिगं की अध्यक्षता प्रीतम कुमार गुप्ता अध्यक्ष व समस्त कार्यकारिणी का परिचय श्री ललित पंत सचिव उत्तराखंड ने कराया इसी क्रम में ब्रज प्रांत की मीटिंग की अध्यक्षता श्री संजय कुलश्रेष्ठ ने की व मेरठ प्रांत की बैठक की अध्यक्षता श्री राजेंद्र प्रसाद चुघ जब से मेरठ प्रांत व संचालन श्री मुकेश रस्तोगी सचिव मेरठ प्रांत ने किया सक्षम के प्रान्तीय स्तर व जिला स्तर के कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित की गई।

प्रान्त सचिव श्री ललित पंत सचिव उत्तराखंड प्रांत,ललित मोहन कुलश्रेष्ठ सचिव ब्रज प्रांत , श्री मुकेश रस्तोगी सचिव मेरठ प्रांत द्वारा संगठना सूक्तम के वाचन के उपरांत श्री रामकुमार मिश्रा जी (सक्षम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रभारी उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) ने सक्षम कैलेण्डर के अनुसार वर्षभर के कार्यक्रमों को करने के बारे में बताया। अगले जून माह में 5 जून – विश्व पर्यावरण दिवस, 14 जून – राष्ट्रीय रक्तदान दिवस, 20 जून – सक्षम स्थापना दिवस, 21 जून – विश्व योग दिवस, 27 जून – हेलर केलर जयन्ती के कार्यक्रमों को करने की चर्चा की। उन्होंने बताया कि जून माह में ही महिला प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय स्तर पर एक बड़े स्तर की बैठक केन्द्रीय महिला पदाधिकारी के सानिध्य में होगी। प्रांत सचिव उत्तराखंड श्री ललित पंत जी ने उत्तराखंड प्रांत में सक्षम संगठन को मजबूत करने पर बल दिया और कुछ दायित्व में फेर बदल जो किया गया है उसकी घोषणा भी की गई जिसमें मुख्य रूप से श्री अनन्त आकाश मेहरा को प्रान्त प्रचारक उत्तराखंड सक्षम ,श्री मैथ्यू प्रशाद को प्रान्त उत्तराखंड साहित्य व संस्कृति प्रकोष्ठ ,श्री दिनेश बिष्ट को गढ़वाल मंडल संयोजक,श्री उमेश बिष्ट संयोजक जिला अल्मोड़ा ,श्री भुवन गुणवन्त जु प्रांत प्रमुख उत्तराखंड प्रांत का प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की ब्रज प्रान्त सचिव ललित मोहन कुलश्रेष्ठ ने बताया कि लॉकडाउन समय में ब्रजप्रान्त के सभी जिलों में सेवाकार्य किये गये हैं अत: जून माह में ‘कोविड-19 में सेवारत योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम’ भी जिला समिति द्वारा किया जा सकता है।

श्री मुकेश रस्तोगी सचिव मेरठ प्रांत ने सक्षम संगठन व दिव्यांगता कितने प्रकार की है इस पर चर्चा कर विस्तार पूर्वक विचार रखे |

डॉक्टर मुरली सिंह सह सचिव सक्षम मेरठ प्रांत ने प्रान्त के सभी जिलों में सक्षम की यूनिट बनाने पर जोर दिया और सभी पदाधिकारियों से सहयोग की अपील की है हम तभी मजबूत होंगे जब हमारे प्रान्त के हर जिले में जिला यूनिट का गठन न हो जाए जिस पर सभी प्रांत पदाधिकारियों ने समर्थन किया

Ads Middle of Post
Advertisements

सक्षम कार्य में विस्तार हेतु श्री रामकुमार मिश्रा जी द्वारा कुछ दायित्व की घोषणायें की गईं। जिनमें श्री अनमोल गर्ग को प्रान्त सह कोषाध्यक्ष, श्री सूरज मिश्रा को प्रान्त अस्थिबाधित प्रकोष्ठ सह प्रमुख (बरेली मण्डल) एवं श्री उमेश अग्रवाल को आगरा पश्चिम के जिला सचिव का दायित्व सोंपा गया। सभी लोगों ने ओइम् ध्वनि के साथ प्रस्ताव पारित किया।

प्रान्त के जिलों अगली ऑनलाइन बैठक जल्द ही तय की गई जाएगी जिसमें सभी जिलों के अध्यक्ष व सचिव अपेक्षित रहेंगे। बैठक का समापन प्रान्तीय अध्यक्ष प्रीतम कुमार गुप्ता अध्यक्ष उत्तराखंड प्रांत,श्री संजय कुलश्रेष्ठ ,श्री राजेंद्र प्रसाद चुघ द्वारा कल्याण मंत्र के साथ सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। तीनो प्रान्त का संचालन डॉ मुरली सिंह सह सचिव सक्षम मेरठ प्रांत ने किया|

ऑनलाइन बैठक में सक्षम राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रभारी उत्तर-पश्चिम क्षेत्र श्री रामकुमार मिश्रा जी तथा अध्यक्ष- प्रीतम कुमार गुप्ता अध्यक्ष, संजय कुलश्रेष्ठ,श्री राजेन्द्र प्रशाद अध्यक्ष,श्री ललित पंत सचिव उत्तराखंड प्रांत, ललित मोहन कुलश्रेष्ठ सचिव ब्रज प्रांत,श्री मुकेश रस्तोगी सचिव मेरठ प्रांत,श्री अतुल कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष-उत्तराखंड प्रांत, निशा गुप्ता महिला प्रमुख उत्तराखंड प्रांत ,उपाध्यक्ष- वेदप्रकाश सक्सैना,श्री सौरभ जैन उपाध्यक्ष मेरठ प्रांत,श्री विनय अरोरा उपाध्यक्ष मेरठ प्रांत,श्री अनिल कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष मेरठ प्रांत,कादामबरी जी महिला प्रमुख मेरठ प्रांत, श्री राम कुमार एडवोकेट सह सचिव सक्षम मेरठ प्रांत,आरती गुलिया सह महिला प्रमुख मेरठ प्रांत, डॉक्टर वन्दना सैकसेना कोषाध्यक्ष- अनमोल गर्ग, महिला प्रमुख- श्रीमती मनोकामिनी, सह महिला प्रमुख- डॉ. वन्दना सक्सैना एवं सह महिला प्रमुख ब्रज प्रांत किरन सक्सैना, कार्यालय प्रमुख- राकेश माहेश्वरी एवं विजेन्द्रपाल सिंह, अस्थिबाधित प्रकोष्ठ सह प्रमुख- सुरेश मिश्रा सभी प्रान्तीय पदाधिकारी तथा आगरा पश्चिम जिला सचिव- उमेश अग्रवाल की उपस्थिति सराहनीय रही। बैठक का सफल संचालन डॉ. मुरली सिंह जी द्वारा किया गया।

अन्य ख़बरे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*


This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.