सत्यम् लाइव, 19 मई 2021, दिल्ली।। तौकते तूफान के आगमन से अचानक ही गर्मी के दिनों में तापमान गिर गया है साथ ही कई राज्यों में लगातार बारिश भी हो रही हैै और बारिश भी ऐसी जिसने कई प्रदेशों में हाहाकार मचा दिया है। एक तरफ महामारी पर पहले ही हंगामा था दूसरी तरफ गुजरात सरकार को वैक्सीन 20 मई तक लगानी बन्द करने की घोषणा करनी पडी। आज तूफान अपनी शक्ति को कम करते हुए राजस्थान की तरफ बढा और अब तक प्राप्त सूचना केे अनुसार राजस्थान में, मई माह में पहली बार कई बांध तथा उदयपुर की झीलें लबालब हो गईं। स्वरूपसागर के ओवरफ्लो होने पर आयड़ नदी बहने लगी। पानी की लगातार आवक बनी रहने पर इस झील के दो गेट खोलने पड़े।
उदयपुर की प्रमुख झील पीछोला का जलस्तर दस फिट पहुंच गया और वह ओवरफ्लो होने वाली है। इस झील में सीसारमा नदी से पानी आ रहा है और सीसारमा पांच फिट ऊपर बह रही है। दूसरी तरफ पहाड़ी से चट्टानें खिसकने से झाड़ोल सडक का मार्ग बाधित है बंद हो गया। तेज हवा तथा लगातार हुई बारिश से उदयपुर जिले के नाई कस्बे से आगे झाड़ोल हाईवे पर पहाड़ी से चट्टानें खिसककर सड़क पर आ गईं। उसके साथ बड़ी मात्रा में मलबा भी आने से सड़क मार्ग बंद हो गया था।
सुनील शुक्ल