नई दिल्ली: अभिनेता हिमेश रेशमिया बुधवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी नयी दुल्हन सोनिया कपूर के साथ नज़र आये। दरअसल, दोनों ही शादी के बाद हनीमून के बहाने कुछ ज़रूरी खरीदारी करने के लिए दुबई गए थे और अब वो मुंबई लौट आये हैं।
हिमेश रेशमिया ने हाल ही में यानी 11 मई को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से शादी करके सबको चौंका दिया था। क्योंकि यह शादी बड़े ही गुपचुप तरीके से हुई थी! हिमेश ने मिड-डे से एक बातचीत में बताया कि- ‘वो और सोनिया पिछले करीब एक दशक से अच्छे दोस्त रहे हैं। इस रिश्ते को और मजबूती देते हुए अब हमने शादी कर ली है और हमारे लिए यह बहुत ही खुशी का पल है।’ बहरहाल, एयरपोर्ट पर हिमेश और सोनिया कुछ इस अंदाज़ में कैमरे में कैद हुए। आप देख सकते हैं हिमेश ने अपने अंदाज़ में कुछ यूं चीयर करते हुए फोटोग्राफरों का अभिवादन स्वीकार किया तो वहीं उनकी वाइफ सोनिया कपूर भी इस मौके पर बेहद खुश नज़र आ रही हैं।
Leave a Reply