सत्यम् लाइव, 27 सितम्बर 2020, दिल्ली।। हरियाणा केे चरखी दादरी में शुक्रवार को पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर्स) पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्राप्त जानकारी केे अनुसार यहॉ भी बडी संख्या में छंटनी के लिये आन्दोलन शिक्षकों पर लाठी चलाई गयी है। ये शिक्षक उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को ज्ञापन सौंपने के लिए जबरन पीडब्लूडी भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें रोकने के दौरान उनके और पुलिस के बीच झड़प हुई। इसके बाद पीटीआई शिक्षकों ने पुलिस और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दुष्यंत अपने परदादा और पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल चौटाला की 107 वीं जयंती के उपलक्ष्य में चरखी दादरी आए हैं, उसी समय भारी संख्या में शिक्षक वहॉ पहुॅच गये।शिक्षकों ने मीडिया को बताया कि अपनी नौकरी बहाली के लिए विरोध कर रहे थे। हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हम पर लाठीचार्ज किया। हम चौटाला से मिलना चाहते थे ताकि प्रशासन हमारी मदद कर सके। जब तब वह हमारी मदद नहीं करेंगे तब तब हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
– सुनील शुक्ल
Discover more from Satyam Live
Subscribe to get the latest posts sent to your email.